छह ब्राण्ड जो आज भी अपने ब्राण्ड के लिए मशहूर है.
आज हम आपको ऐसे छह ब्राण्ड का नाम बताने वाले है जो आज भी अपने ब्राण्ड के लिए मशहूर है और ये सभी ब्रांड आजादी से पहले से लेकर आज तक अपने ब्रांड को लेकर आज भी अग्रसर है। ये सभी ब्रांड काफी मशहूर और अपने आप में YUNIK हैं ।
TAAJ HOTEL…..
1. TAAJ HOTEल – मुंबई के मशहूर द ताज पैलेस की स्थापना 1903 को जमशेदजी टाटा ने की थी। यह मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास समुद्र के किनारे स्थित है यह देखने में बहुत सुन्दर है । ताज पैलेस की स्थापना 1903 को जमशेदजी टाटा ने आजादी से पहले किया था और ये आज भी अपने ब्रांड को लेकर मशहूर है ।
ROOH AFJA….
2. ROOH AFJA – आज भी हम गर्मी से राहत पाने के लिए रूह आफजा का इस्तेमाल करते हैं 1907 में हकीम हाफिज अब्दुल मजीद द्वारा इसे पुरानी दिल्ली से लांच किया गया था । अब इसे मजीद के बेटो के द्वारा हमदर्द लैबोरेट्रीज इंडिया के द्वारा किया जाता है । इसका प्रयोग गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है । इसे हम लस्सी छाछ सरबत अदि में मिलकर करते है ।
Ruh / Rooh Afza is a non-alcoholic concentrated sweet squash known as refresher of the soul . It’s a summer time drink from India/pakistan, tastes great with water and Milk both
PARLE G….
3. PARLE G – पार्ले ग्रुप की स्थापना 1928 में मोहन लाल दयाल ने की थी इसके बाद पारले जी बिस्किट 1938 में लॉन्च किया गया था । और तबसे से लेकर आज तक ये अपने ब्रांड के लिए काफी मशहूर है । पार्ले जी बिस्किट के साथ नमकीन चॉकलेट आदि भी बनता है जिसको की भारत के लोग बहुत पसंद करते है यह एक ऐसा ब्रांड है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े सभी बहुत पसंद करते है ।
BOROLINE….
4. BOROLINE – इस मशहूर ग्रांड की शुरुआत सन् 1929 में कोलकाता के गौरमोहन दत्त ने की थी। इसका प्रयोग हम ठंढ के दिनों में करते है जिससे की हमारा त्वचा मुलायम रहे । इसका प्रयोग हम शरीर के सभी अंगो पर कर सकते है ।
AIR INDIA…
5.AIR INDIA – टाटा ग्रुप की एयर इंडिया भारत की पहली विमान सेवा कंपनी है इसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइन्स के रूप में किया था। बाद में भारत सरकार ने इसे खरीद लिया और इसका नाम एयर इंडिया रखा गया ।