Table of Contents
OTT New Bollywood Releases Before The End Of 2023: साल 2023 को हम बहुत ही जल्द अलविदा कहने वाले हैं, जी हां, अगले 12 दिनों में बॉलीवुड की 7 नई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. तो चलिए, उन 7 फिल्मों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.लेकिन नए साल में प्रवेश करने से पहले ओटीटी पर मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.
2023 से पहले, इन 7 नई फिल्मों की सौगात देगा OTT :
नई दिल्ली. ओटीटी आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरा है, जहां हमें घर बैठे नई-नई फिल्में और वेब सीरीज देखने का मौका मिलता है. वहीं, अगले 10 दिनों में ओटीटी पर बॉलीवुड की 7 नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और ये वो फिल्में हैं जिसका इंतजार लोगों का तब से है, जब से ये सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, हालांकि इनमें से एक फिल्म ऐसी भी है, जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की जा रही है. तो चलिए, आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं…
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर 1-(खो गए हम कहा)-
खो गए हम कहां: यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है. अर्जुन वरैन सिंह, जोया अख्तर, रीमा कागती द्वारा सह-लिखित और एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित इस फिल्म में आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे हैं. 2023 से पहले, इन 7 नई फिल्मों की सौगात देगा OTT
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 2-(टाइगर 3)-
टाइगर 3: इसी साल दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. ‘टाइगर जिंदा है (2017)’ की अगली कड़ी है.
‘टाइगर जिंदा है’ की घटनाओं के बाद, टाइगर और जोया को आतिश रहमान नाम के एक पूर्व-आईएसआई एजेंट द्वारा देशद्रोही के रूप में फंसाया जाता है, जहां वे अपना नाम साफ करने के लिए जानलेवा धर्मयुद्ध पर उतरते हैं. लगभग 300 करोड़ में बनी इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 462.73 करोड़ रहा. वहीं, अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.2023 से पहले, इन 7 नई फिल्मों की सौगात देगा OTT
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 3-(गणपथ)ही
गणपथ– ए हीरो इज बॉर्न: यह एक एक्शन फिल्म है, जिसे विकास बहल ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्होंने जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण भी किया है. इसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ हमशक्ल की दोहरी भूमिका में हैं. सिनेमाघरों के बाद, अब यह फिल्म अगले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स पर रिल)2023 से पहले, इन 7 नई फिल्मों की सौगात देगा OTT
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 4-(यारियां-2)
यारियां 2: यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा किया गया है. इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार के साथ यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी, मीजान जाफरी, अनास्वरा राजन, भाग्यश्री बोरसे और वरीना हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आप अगले कुछ दिनों में जिओ पर फ्री में देख पाएंगे.
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 5-(तेजस)
तेजस: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित है और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ सहायक भूमिका में अंशुल चौहान और वरुण मित्रा हैं. यह फिल्म अब ओटीटी पर अगले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आप Zee5 पर देख पाएंगे.
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 6-(12वी फेल)
12वीं फेल: यह एक जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. यह अनुराग पाठक की 2019 की अनाम गैर-काल्पनिक किताब पर आधारित है, जो मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी है, जो भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनने के लिए अत्यधिक गरीबी को पार कर गए थे. फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी हैं. यह फिल्म अगले कुछ दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म नंबर, 7-(द लेडी किलर)
द लेडी किलर: क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द लेडी किलर’ साल 2023 की सबसे असफल फिल्मों में से एक है, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, और इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 लाख भी पार नहीं कर सका था. अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर नजर आई थीं. वहीं, इस फिल्म को आप अगले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
हमारे और लेख पढ़ने के लिए क्लिक करे