Table of Contents
2024 OTT पर मिर्जापुर-3 से लेकर आश्रम- 4 तक, ये 6 वेब सीरीज 2024 मे आ रहे है आपके मनोरंजन का तड़का लगाने:
आज हम आप लोगो के लिए ऐसे वेब सीरीज का श्रृंखला लेकर आए है जो आपके मनोरंजन में चार चांद लगा देगा तो आप हो जाइए तैयार ये जानने के लिए की वो कौन से वेब सीरीज है जो 2024 OTT पर रीलीज होने वाला है तो बने रहिए अंत तक आज हम विस्तार से बताने वाले है ।
2024 में OTT पर, मिर्जापुर-3 :
2024 OTT पर, मिर्जापुर-3 से लेकर आश्रम-4 तक, ये 6 वेब सीरीज 2024 मे आ रहे है मनोरंजन का तड़का लगाने:
जी हां सही समझे वही मिर्जापुर जिसमे पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का रोल अदा किए थे जिसे लोग बहुत पसंद किए थे अमेजॉन प्राइम की सीरीज मिर्जापुर ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस सीरीज के पहले और दूसरे पाठ ने जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की। लोग मिर्जापुर के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो साल 2024 में मिर्जापुर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।जो की मनोरंजन के लिहाज से बहुत ही शानदार साबित होगा और लोग इसे बहुत पसंद करेंगे।
2024 में OTT पर, आश्रम 4 :
2024 OTT पर, मिर्जापुर-3 से लेकर आश्रम-4 तक, ये 6 वेब सीरीज 2024 मे आ रहे है मनोरंजन का तड़का लगाने:
बॉलीवुड के बादल बॉबी देओल ने इस सिरीज में बाबा निराला के रूप में काम किया था जो लोगो के बीच में काफी लोकप्रिय हुवा इसे बिहार के प्रकाश झा जी के द्वारा निर्देशित किया गया था,तथा mx player पर प्रदर्शित किया गया था।आश्रम (Ashram) के तीनों सीजन ने खूब धूम मचाया। इस सीरीज ने बॉबी देओल की पापुलैरिटी को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया। खबर है कि साल 2024 में आश्रम का चौथा (Ashram 4) सीजन आ सकता है।
2024 में OTT पर, खाकी सीजन 2:
खाकी सीजन 1 एक थ्रिलर वेब सीरीज था जो बेहतर प्रदर्शन के साथ अविनाश तिवारी का दिलकश अभिनय ने लोगो के मन को मोह लिया था ।खाकी (Khaki) का पहला सीजन भी काफी लोकप्रिय रहा। लोगों ने इस सिरीज को खुब प्यार दिया खबर है कि खाकी सीजन 2 और अधिक सस्पेंस और थ्रिलर के साथ OTT पर तहलका मचाने वापस आ रही है।
2024 में OTT पर, द फैमिली मैन सीजन 3:
द फैमिली मैन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा बनाई गई प्राइम वीडियो पर एक भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज श्रृंखला है, जिसमें मनोज बाजपेयी और प्रियामणि मुख्य किरदार में थे और इसमें मनोज बाजपाई ने अपने अभिनय से सुर्खियों में रहे अब फिर से फैमिली मैन सीजन 3 ott par तहलका मचाने आ रहा है।
तो इसके पहले द फैमिली मैन सीरीज के दोनों सीजन ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस सीरीज में मनोज बाजपेई की दमदार अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया था। दो सीजन के बाद लोग द फैमिली मैन पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नए साल में उन लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। यह सीरीज साल 2024 में OTT पर रिलीज होगी।
2024 में OTT पर,शी सीज़न 3 :
शी इम्तियाज अली और दिव्या जौहरी द्वारा निर्मित और लिखित 2020 की एक भारतीय अपराध ड्रामा स्ट्रीमिंग वेब सीरीज श्रृंखला है।जो लोगो के मन को खूब पसंद आया।
तो अब फिर से इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की सीरीज शी (She) का भी नाम शामिल है। इस सीरीज का तीसरा सीजन साल 2024 में रिलीज होने वाला है।जिसका इंतजार भी इसको पसंद करने वाले इसका बेसब्री से कर रहे है।
2024 में OTT पर,पंचायत सीज़न 3 :
इस वेब सीरीज को कौन नहीं जानता यह लोगो के जेहन में ऐसे उतरा की लोग बस यही कहते हुए पाए गए थे की यार इतना जल्दी क्यों खत्म हो गया यार तो अब 2024 में हो जाइए तैयार,पंचायत (Panchayat) ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे लोकप्रिय हिंदी सीरीजों में से एक है। इस सीरीज की कहानी और किरदारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अब बहुत जल्द पंचायत का तीसरा (Panchayat 3) सीजन आएगा। यह सिरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कराया जाएगा। तो ये रही लिस्ट अब ये सारे वेब सीरीज को 2024 में धमाल मचाने आ रहे है ।
यदि आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो नए साल पर आपको बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां, नए साल की शुरुआत होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी सीरीज आने वाली है जो आपका फूल मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
Manish Kasyap,एक ऐसा यू ट्यूबर जिसकी दीवानगी लोगो के सर पर चढ़ कर बोले: