KIA Sonet 2024 भारत में हुई लांच ,इस कार को किआ मोटर ने भारत के अंदर 2020 में लांच किया था। इस कार की सफलता को देख किआ अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी सॉनेट SUV को एक नया फेसलिफ्ट अवतार में उतरने वाली है। आइये जानते है की क्यों है नई किआ सॉनेट इतनी खास।
किआ सॉनेट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, फीचर्स से भरा केबिन और पावरफूल इंजन देखने को मिल जाता है।
KIA Sonet 2024 आकर्षक डिज़ाइन –
KIA Sonet 2024 इस कार में आपको नई हनीकांब पैटर्न वाली ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको नए अपडेट LED हेडलैंप, DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बड़ा फ्रंट बम्पर नए डिज़ाइन और बड़े एयर डैम व् फोग लैंप के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको नए एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते है। इस कार में आपको नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, देखने को मिल जाते है।
KIA Sonet 2024 Features List :-
KIA Sonet 2024 Features सुविधाओं में इसे 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसके अलावा बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग के साथ बॉस का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।
KIA Sonet 2024 Engine :-
KIA Sonet 2024 बोनट के नीचे इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जा रहा है। 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन जो की पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 6 स्पीड मैनुअल और आईएमटी के साथ ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 6 स्पीड आईएमटी और स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आती है।
Kia Sonet 2024 Safety Features:-
Kia Sonet 2024 Safety Features सुरक्षा सुविधा के तौर पर इस लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है, जिसमें की कई बेहतरीन ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें आगे टक्कर की चेतावनी, पीछे टक्कर कैसे चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन में बनाए रखना, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, ड्राइवर अटेंशन चेतावनी और लेन फॉलोइंग एसिस्ट मिलता है। इसके अलावा भी से सिक्स एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।
Kia Sonet 2024 Exterior Changes :-
नई जनरेशन किआ सोनेट में बाहर की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रन्ट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी हैडलाइट यूनिट और एलइडी डीआरएल के साथ एक नया ग्रिल और नीचे की तरफ नया एयर वेन्ट के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलने वाला है। एसयूवी में बड़े स्तर पर क्रोम फिनिश का उपयोग किया गया है। साइट प्रोफाइल में इसे नए मिश्र धातु के पहियों के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि पीछे की तरफ इस नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट, रीयर स्टॉप लैंप कि सुविधा मिलने वाली है।
Kia Sonet 2024 Cabin Interior: –
Kia Sonet 2024 Cabin Interior अंदर की तरफ कैबिन मे भी हमें कई परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि इसका केबिन डिजाइन कुछ हद तक पुराने जनरेशन के समान ही है। लेकिन इसे नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल के साथ नई प्रीमियम थीम और लेदर सीट के साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की भी सुविधा मिलती है। यह अब पुरानी जनरेशन की तुलना में अब और अधिक सुविधाजनक हो गया है
KIA Sonet 2024 Price Value :-
KIA Sonet 2024 Price Value किआ मोटर की सॉनेट फेसलिफ्ट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिलने वाली है। किआ मोटर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। किआ की सॉनेट फेसलिफ्ट भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।
KIA Sonet 2024 Booking :-
KIA Sonet 2024 Booking आगामी किआ सोनेट को भारतीय बाजार में 14 दिसंबर 2023 को अनावरण किया जाने वाला है, इसके बाद इसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में शुरू किया जाने वाला है। जबकि यह बिक्री में नए साल की शुरुआत के साथ आने वाली है। उम्मीद किया जा रहा है कि नए साल में ही इसकी कीमतों के बारे में भी घोषणा की जाएगी।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में कुल 7 वेरिएंट और 11 रंग विकल्प के साथ पेश किया जाने वाला है।
उम्मीद करते है की हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा इसको पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद हमारे अन्य लेख पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :
https://puneetkhabar.com/dunki-starcast-release-date-and-movie-budget/