Table of Contents
SALAAR Box Office Collection,सालार’ ने पहले ही दिन रचा इतिहास-
Salaar दुनियाभर में पांच भाषाओं – तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी – में रिलीज हुई यह फिल्म काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित है, जो क्रमशः प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा चित्रित देव और वर्धा की कहानी बताती है। सैकनिलक के अनुसार, “सलार” ने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के बाद अकेले हैदराबाद से दोहरे अंक की अग्रिम कमाई हासिल करने वाली दूसरी फिल्म बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित बड़े बजट की एक्शन एडवेंचर, अखिल भारतीय फिल्म श्रृंखला की दो किस्तों में से पहली है। कलाकारों में श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी और गरुड़ राम भी शामिल हैं। “सलार: पार्ट 1 – सीजफायर” को रिलीज होने के कुछ ही समय बाद प्रशंसकों से व्यापक प्रशंसा मिली है। यह फिल्म, जो शाहरुख खान की “DUNKI” के एक दिन बाद सिनेमाघरों में आई, सुबह की स्क्रीनिंग से पिक्चर हॉल खचाखच भरे थे, पहले दिन, पहले शो के अनुभव के लिए उत्सुक प्रशंसक सिनेमाघरों के बाहर कतार में खड़े थे।
Salaar Box Office Collection Day 1:
SALAAR Box Office Collection,सालार ने पहले ही दिन रचा इतिहास:
Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ ने पहले ही दिन रचा इतिहास, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, पठान-जवान, ‘एनिमल’ सबका तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- कलेक्शन
काफी इंतजार के बाद ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.प्रभास स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन जबरदस्त रिस्पान्स मिला और इसे देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. इसी के साथ ‘सालार’ पर ओपनिंग डे पर नोटों की खूब बरसात भी हुई. चलिए यहां जानते हैं प्रभास की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.’सालार’ ने चटाई ‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ सहित इन फिल्मों को धूल’सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर पठान, जवान, डंकी सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं. इसी के साथ प्रभास की फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
इन फिल्मों के डे वन कलेक्शन कि बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है जवान की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रही थी पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था एनिमल की पहले दिन की कमाई 54.75 करोड़ रही केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.’सालार’ स्टार कास्टपैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.SALAAR Box Office Collection,सालार ने पहले ही दिन रचा इतिहास
सालार’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग पिछली कईं फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद प्रभास ने ‘सालार’ से बेहद शानदार कमबैक किया. एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों ने दिल खोलकर वेलकम किया. इस एक्शन थ्रिलर का क्रेज फैंस के सिर इस कदर चढ़ा कि इसे फर्स्ट डे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं और सोशल मीडिया पर तो प्रशांत नील की डायरेक्शन फिल्म की खूब तारीफ हुई. वहीं अब ‘सालार’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
SALAAR स्टार कास्ट:
प्रभास- सलार के रूप मे पृथ्वीराज सुकुमारन वर्धराजा मन्नार, राजा मन्नार के पुत्र के रूप में
श्रुति हासन -आध्या के रूप में
जगपति बाबू – राजा मन्नार के रूप में
ईश्वरी राव – सलार की मां के रूप में
मधु गुरुस्वामीटीनू
आनंद श्रिया और इनके साथ साथ और भी कलाकार काम किए है जो की बहुत काबिले तारीफ़ है।