Table of Contents
Aamir Khan Daughter Wedding: आयरा खान बनेगी नूपुर की दुल्हनिया!
नमस्कार दोस्तो एक फिर से मैं आप सभी के अपने इस शानदार आर्टिकल में स्वागत करता हु ।बॉलीवुड के आमिर खान के घर में शादी के शहनाई की रौनक लगभग शुरू हो गई है। बता दे की आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।और अब तो उनके प्री-वेडिंग के फंक्शन की शुरुआत भी हो चुकी है .
इरा और नूपुर की सगाई पिछले साल सितंबर महीने में इटली में हुई थी।आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं। इसके बाद उन्होंने एक खास पार्टी का आयोजन किया और सभी के साथ अपना खुशी का पल साझा किया। इस पार्टी में आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी मौजूद थीं। और सभी ने पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया ।
Aamir Khan Daughter Wedding – आमिर खान के घर में जल्द बजने वाली है शहनाई की धुन :
Aamir Khan Daughter Wedding,आयरा खान बनेगी नूपुर की दुल्हनिया!
आपको बता दे की जबसे इरा और नूपुर की सगाई सितंबर महीने में इटली में हुई थी तभी से इनके शादी के डेट का लोग इंतजार कर रहे है तो अब वो दिन भी नजदीक आ गया है तो आइये जानते है की कब है उनकी शादी
इरा और नूपुर की सगाई पिछले साल सितंबर महीने में इटली में हुई थी .और उसी के बाद से इरा और नूपुर की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद उनके फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब 3 जनवरी 2024 को इरा और नूपुर शादी के बंधन में के बधने बाद एक दूसरे के हो जायेंगे।
Aamir Khan Daughter Wedding: कब है इरा और नुपुर की शादी और रिस्पेशन
विभिन्न न्यूज चैनलों के रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की बेटी इरा खान की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए खान परिवार तैयार है। बांद्रा स्थित ताज लैंड्स होटल में उनका विवाह समारोह होगा। इसके बाद 6 से 10 जनवरी के बीच उनका रिसेप्शन होगा। दिल्ली और जयपुर में उनका रिसेप्शन होगा। कुछ दिनों पहले इरा और नूपुर का हल्दी समारोह हुआ था।
महाराष्ट्र के रीति और रिवाज के अनुसार होगी इरा और नूपुर की शादी :
आमिर खान अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह खुद परिवार और करीबी दोस्तों को शादी में आमंत्रित कर रहे हैं। आमिर की बेटी की शादी में बड़ी संख्या में बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। जो अभिनेता शादी में शामिल नहीं हो सकते, वे जयपुर में रिसेप्शन में शामिल होंगे। इरा और नुपुर की शादी महाराष्ट्र के रीति और रिवाज के अनुसार होने जा रही है।
6 से 10 जनवरी के बीच उनका रिसेप्शन होगा। हालांकि अभी तक खान परिवार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। चर्चा है कि, इंडस्ट्री के ज्यादातर कलाकार न्यू ईयर के चलते शहर से बाहर हैं। ऐसा में कहा जा रहा है कि जो सितारे शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे रिसेप्शन में इस जोड़े को आर्शीवाद देने जरूर पहुंचेंगे। आमिर खान भी इंडस्ट्री के खास दोस्तों और करीबियों को इस विशेष मौके पर शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इससे पहले एक साक्षात्कार में आमिर ने आयरा की शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है। परिवार में तो अभी से चर्चा होने लगी है कि आमिर को संभालना उस दिन। क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं। मैं अपनी मुस्कान और आंसुओं पर काबू नहीं पा सकता हूं।’ गौरतलब है कि आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से बीते साल सितंबर माह में इटली में सगाई की थी।
आशा करते है की यह लेख आप लोगो को बहुत पसंद आया होगा ।