Ather 450 Apex Electric Scooter, Launch Date: 6 January 2024 and Delevery in March, महज 2500 रुपए टोकन मनी देकर कर सकते है बुकिंग –

Ather 450 Apex Electric Scooter, Launch Date: 6 January 2024 and Delevery in March, महज 2500 रुपए टोकन मनी देकर कर सकते है बुकिंग –

नमस्कार दोस्तो एक फिर से मैं आप सभी के अपने इस शानदार आर्टिकल में स्वागत करता हु ।

अभी बढ़ते हुवे पेट्रोल के दाम और महंगाई के कारण सभी electric scooter पर ज्यादा ध्यान दे रहे है तो आज हम आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो की हर एक मामले में सभी के लिए फिट बैठेगा तो लास्ट तक बने रहिए हमारे साथ

Ather 450 Apex Electric Scooter Launch Date:

Ather 450 Apex Electric Scooter, Launch Date: 6 January 2024 and Delevery in March, महज 2500 रुपए टोकन मनी देकर कर सकते है बुकिंग –

Ather 450 Apex Electric Scooter Launch Date: अगर इस शानदार स्कूटर के लॉन्च डेट की अगर बात करे तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जनवरी 2024 को बताया जा रहा है लेकिन अगर डिलवरी मार्च में हो सकेगी तो अगर आपको यह स्कूटर लेना है तो आप महज 2500 रुपए टोकन मनी देकर इसकी बुकिंग कर सकते है और अगर आपको नही लेना है तो आपका टोकन मोनी कम्पनी द्वारा वापस भी कर दिया जाएगा।

स्कूटर के लिए कंपनी ने पहले ही 2,500 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी मार्च, 2024 में शुरू होगी।

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी ने अपना नया 450X एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल 6 जनवरी कोइंडिया में लॉन्च करने जा रही है।
दावा किया जा रहा है कि यह एथर के लाइनअप में अब तक का सबसे तेज एथर स्कूटर होगा।

Ather 450 Apex फीचर्स :

Ather 450 Apex Electric Scooter, Launch Date: 6 January 2024 and Delevery in March, महज 2500 रुपए टोकन मनी देकर कर सकते है बुकिंग –

कंपनी के द्वारा ये कंपनी का फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस ईवी में एथर के अन्य मॉडल से ज्यादा रेंज मिलेगी।450 एपेक्स के दूसरे फीचर्स में नजर डाले तो कंपनी की तरफ से इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया जा सकता है इसके अलावा ग्राफिक्स में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

   इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइड मोड्स मिलेंगे. इसमें Eco, Ride, Sport and Warp+ मोड्स शामिल है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा टू-व्हीलर से ज्यादा एक्सलरेशन और टॉप स्पीड दे सकता है. Ather 450 की टॉप स्पीड 90kmph है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि Ather 450 Apex की टॉप स्पीड 100 kmph हो सकती है.

Ather 450 Apex price:

Ather 450 अपैक्स के कीमत की अगर बात किया जाये तो इसका कीमत इसकी कीमत करीब 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी ।

Ather 450 Apex Break System:

Ather 450X एपेक्स को माैजूदा स्कूटर के समान डिजाइन में कॉस्मेटिक बदलाव और पारदर्शी पैनल के साथ नई इंडियम ब्लू पेंट स्कीम के साथ आकर्षक लुक मिलेगा।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी-लेवल रीजन ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा, जिससे राइडर को ज्यादा ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
इसके बजाय, वह थ्रॉटल को दूसरी तरफ मोड़ने में सक्षम होगा और स्कूटर ब्रेक रीजनरेशन शुरू कर देगा। इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी होगी।

Ather 450 Apex battery:

Ather 450 अपैक्स में अगर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जाये तो उस पर दो तरह के बैटरी के बारे में बताया जा रहा है।

About Ather Energy company:

Ather Energy company: इस कंपनी के मालिक तरुण मेहता  · Swapnil जैन है इन्होने मिलकर इस कंपनी को वर्ष 2013 में खड़ा किया था और अगर रिपोर्ट की माने तो कंपनी के द्वारा अभी तक लगभग 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन होने के बाद कस्टमर को डिलीवर कर दिया गया है । यह बेंगलुरु कर्नाटक भारत में इसके हेड क्वाटर है ।

हमारे दवरा लिखे गए अन्य लेख को पढ़ने के लिए क्लिक करे . Anand Mahindra, एक छोटे से मासूम बच्चे के मासूमियत पर हुवे फिदा,बच्चे का सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल:

Leave a comment