Dunki Box Office Collection,: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, शाहरुख़ की ‘डंकी ?

Dunki Box Office Collection: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी शाहरुख़ की ‘डंकी ?

हमारे और एक शानदार लेख में आप सभी का स्वागत है लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजकुमार हिरानी के द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी अब सिनेमाघर में आ गई है इस फिल्म को बनाने में 120 करोड़ का बजट लगा है अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है ।

इस साल शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है इसके पहले पठान और जवान ने भी दर्शकों को खूब पसंद आया अब देखना यह है की डंकी को दर्शक कितना प्यार देते है।

Dunki Box Office Collection: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी शाहरुख़ की ‘डंकी ?

Dunki Box Office Collection Day 1:

Dunki Box Office Collection,: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, शाहरुख़ की ‘डंकी ?

ओपनिंग
Dunki Box Office Collection Day 1: फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है. शाहरुख खान की यह तीसरी बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग है.

साल के अंत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी बड़ी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है. शाहरुख खान की डंकी (Dunki) को लेकर फैन्स के बीच कब से एक्साइटमेंट बनी हुई थी और जैसा की उम्मीद थी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है.

शाहरुख खान की यह तीसरी बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग है. इससे पहले पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज के साथ यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग असल मायने में वे ही हैं.

रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. हालांकि यह पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं फिलहाल ये कहना अभी मुश्किल है.

बात करें पठान की तो इसकी पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ थी. जबकि जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की तूफानी कमाई की थी. गौरतलब है कि डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो मुन्नाभाई MBBS, पीके, थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Dunki Starcast:

Dunki Box Office Collection,: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, शाहरुख़ की ‘डंकी ?

आपको बता दें कि डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जो एक्साइटमेंट बनी हुई है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी पहले हफ्ते में ही बजट के पैसे निकाल लेगी. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्रम कोचर जैसे नामी सितारे हैं.

आइए जानते है कि इस फिल्म में कौन किसका रोल किया है और उसका नाम क्या है

शाहरुख खानहरदयाल
तापसी पन्नूमनु बसंत
विक्की कौशल सुखी मंगल
बोमन ईरानीगीतू गुलाटी
विक्रम कोचरबालिंदर बुग्गू
अनिल ग्रोवरबाली कक्कड़
ज्योति सुभाषबुग्गु की दादी
बात करें पठान की तो इसकी पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ थी. जबकि जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की तूफानी कमाई की थी. गौरतलब है कि डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो मुन्नाभाई MBBS, पीके, थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस आज भी लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है वहीं अगर 3 इडियट्स की बात करें तो यह एक ऐसी फिल्म थी जो की बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग पसंद करते हैं और यह ऐसी फिल्म थी जो हमेशा लोग पसंद करेंगे

और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म पीके तो लोगों के जेहन में इस तरह बस गया है कि यह कभी ना पसंद करने वाला फिल्म हो ही नहीं सकता इस फिल्म को तो लोग अपने सर आंखों पर रख लिए वहीं अगर इस फिल्म में बात की जाए आमिर खान के अभिनय की तो उनके अभिनय के तो सभी कायल हैं यह एक एवरग्रीन एक्टर हैं

अन्य ख़बरें

Leave a comment