Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप, कम कीमत और बेहतर फीचर के साथ भारत में हुवा लॉन्च:

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप, कम कीमत और बेहतर फीचर के साथ भारत में हुवा लॉन्च

हमारे और इस शानदार लेख में एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है

अगर आप लैपटॉप के शौकीन है तब इससे बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि इससे कम कीमत और इतना अच्छा फीचर शायद और कही नही मिलेगा तो आइए अब विस्तार से जानते है

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप डिस्प्ले:

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप, कम कीमत और बेहतर फीचर के साथ भारत में हुवा लॉन्च:

Infinix INBook Y2 Plus में 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। यह एक एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है यह एक ऐसा डिस्प्ले होता है की जिससे आंखों पर कम जोर पड़ता है।

Infinix कंपनी ने भारत में अपना एक शानदार लेटेस्ट लैपटॉप Infinix INBook Y2 Plus लॉन्च किया है। इसके पहले कंपनी ने INBook Y1 Plus ko लॉन्च किया था जो की मार्केट में बहुत सक्सेस रहा यह उसी का सक्सेसर है। इसका प्राइस ऐसा है की इसे सभी अफोर्ड कर सकता है यह लैपटॉप आकर्षक फीचर्स के साथ आया है।

इसमें 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप में 8 जीबी, और 16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। और साथ ही साथ 512GB स्टोरेज स्पेस भी है। यह टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आया है, और 60 मिनट में लगभग 75% चार्ज हो जाता है। तो आइए बिना समय गवाए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स क्या है ।

Infinix INBook Y2 Plus की कीमत:

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप, कम कीमत और बेहतर फीचर के साथ भारत में हुवा लॉन्च:

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप infinix कंपनी के द्वारा दो वेरिएंट्स में उतारे गए हैं, एक वेरिएंट में इंटेल कोर आई3 (1115G4) प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है और इस मॉडल की कीमत कंपनी के द्वारा 27 हजार 490 रुपए तय की गई है.

और वहीं,दूसरे तरफ अगर दूसरे वैरिएंट वाले लैपटॉप में इंटेल कोर आई5 (1155G7) प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम दी गई है, अगर आप इस वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 34 हजार 990 रुपए खर्च करने होंगे.

Infinix INBook Y2 Plus, कलर ऑप्शन:

दोनों ही वेरिएंट्स में आप लोगों को ब्लू, सिल्वर और ग्रे तीन कलर ऑप्शन्स में मिलेंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस लैपटॉप को आप लोगो के द्वारा Flipkart से बहुत ही आसानी से खरीदा जा सकता है.

Infinix INBook Y2 Plus, फीचर:

अगर हम इसके फीचर की बात करे तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस लैपटॉप की स्क्रीन 260 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है, और इस लैपटॉप में बेहतरीन साउंड के लिए आप लोगों को डुअल स्टीरियो स्पीकर्स का बेनिफिट भी मिलेगा.

इस डिवाइस में 6.36 इंच का ग्लास टचपैड है जो मल्टी-टच और जेस्टर कंट्रोल सपोर्ट करता है. इस अर्फोडेबल लैपटॉप में आप लोगों को बैकलिट का भी फायदा मिलेगा, बैकलिट का मतलब है कि अगर आपको कभी अंधेरे में भी काम करना पड़ता है तो बैकलिट सपोर्ट होने की वजह से कीबोर्ड में लाइट जलने लगेगी जिससे आपको अंधेरे में भी कीबोर्ड पर Key बहुत आसानी से नजर आ जाता है.

Infinix INBook Y2 Plus, बैटरी और कनेक्टिविटी:

इस अफोर्डेबल लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है. इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक साथ देती है.

लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से लैपटॉप सिर्फ 1 घंटे में ही लगभग 75 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

और बहुत ही आसानी से wifi और bluetooth से भी कनेक्ट हो जाता है।

तो आशा करते आपलोगो को अच्छे से समझ आ गया होगा इस लैपटॉप के बारे में ।

2024 OTT पर, मिर्जापुर-3 से लेकर आश्रम-4 तक, ये 6 वेब सीरीज 2024 मे आ रहे है मनोरंजन का तड़का लगाने:

Leave a comment