Table of Contents
Main Atal Hoon Trailer Released,लोगो को आया पसंद:पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग के तो सभी दीवाने है तो आज हम आप सभी के बीच में एक ऐसे फिल्म के बारे में लेख लेकर आया हु जिसका की आप सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उस फिल्म का नाम है मैं अटल हूं एक आगामी हिंदी फिल्म है, जो रवि जाधव द्वारा निर्देशित और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित है।
इसमें पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं । इसका पोस्टर 25 दिसंबर 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी के 98वें जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया था। फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पंकज त्रिपाठी नए साल की शुरुआत एक शानदार बायोपिक के साथ कर रहे हैं. ‘ओह माय गॉड’ और ‘कड़क सिंह’ जैसी फिल्मों से अपना कमाल दिखाने वाले ये टैलेंटेड एक्टर अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 19 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है.
Main Atal Hoon Trailer Released,and Directed by-Ravi Jadhav:
Main Atal Hoon Trailer Released,and Directed by-Ravi Jadhav:
रवी जाधव का जन्म 22 सितंबर 1971को मुंबई मे हुआ जिन्हें पेशेवर रूप से रवि जाधव के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता, पटकथा लेखक और निर्माता हैं। उन्होंने 2010 में मराठी संगीत नाटक नटरंग से अपने निर्देशन की शुरुआत की । रवि ने सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट में अध्ययन किया और 2009 में मराठी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता ।
इस ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, रवि जाधव का निर्देशन एक सिनेमाई मास्टरपीस है. वह कुशलतापूर्वक अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को शालीनता और प्रामाणिकता के साथ जीवंत करते हैं।
वही दूसरे यूजर ने लिखा, यह एक फिल्म नही बल्कि अटल जी के प्रति सम्मान सच्ची श्रद्धा है में दिल से धन्यवाद देता हूँ पंकज जी और उनके पूरे टीम को ।
Main Atal Hoon Trailer Released,and StarCast:
Main Atal Hoon Trailer Released,and StarCast:
अगर इस फिल्म में स्टार कास्ट की बात करे तो पहला नाम पंकज त्रिपाठी को जाता है जो की श्री अटल बिहारी बाजपेई के किरदार के रूप में काम किए है।
वही श्रीमती सोनिया गांधी के किरदार के रूप में पाउला मैकग्लिन ने काम किया है।
Main Atal Hoo, लीड रोल:
Main Atal Hoon Trailer Released,लोगो को आया पसंद:
Main Atal Hoo, लीड रोल:इस फिल्म में लीड रोल पंकज त्रिपाठी जी का है जो कहते है की मैंने अपने जीवन में इतना पसीना किसी भी फिल्म के लिए मैंने नहीं बहाया है. बहुत तकलीफ होती थी. इस दौरान मेरा खून भी बहा है. ये सच में एक खून-पसीने से बनी हुई फिल्म है. ये तो मैंने मेकअप और शूटिंग की बात बताई. अब रही बात रिसर्च की तो मैंने इस दौरान इतनी पढ़ाई की है कि मैं इस फिल्म से भी बड़ी किताब लिख सकता हूं. मैंने इस दौरान जितनी अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में किताबें लिखी गई है।
Main Atal hoo, की सूटिंग धूप में:
धूप में शूटिंग..पंकज त्रिपाठी ने बताया कैसे बने अटल बिहारी वाजपेयी।
पंकज त्रिपाठी से अटल बिहारी वाजपेयी बनने के अपने सफर के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा. “अटल बिहारी वाजपेयी की तरह तैयार होने में पूरे 2 घंटे लगते थे.
उसे सेट करने में भी हमें समय लगता था. इससे पहले मुझे नहीं पता था कि प्रोस्थेटिक इतनी दर्द देने वाली प्रक्रिया है और ये पूरी फिल्म हमने मई और जून में शूट की है. तब पूरे भारत का तापमान 40 डिग्री से ऊपर था. हमने मुंबई में कम और बाहरी इलाके में ज्यादा शूटिंग की है. अटल जी की तरह तैयार होने के 2 घंटे और फिर उन प्रोस्थेटिक को साथ लेकर गर्मी में 10 से 12 घंटे काम करना काफी मुश्किल था.
आगे पंकज त्रिपाठी ने कहा,”जिंदगी में इतना पसीना किसी भी फिल्म के लिए मैंने नहीं बहाया है. बहुत तकलीफ होती थी. इस दौरान मेरा खून भी बहा है. ये सच में एक खून-पसीने से बनी हुई फिल्म है. ये तो मैंने मेकअप और शूटिंग की बात बताई. अब रही बात रिसर्च की तो मैंने इस दौरान इतनी पढ़ाई की है कि मैं इस फिल्म से भी बड़ी किताब लिख सकता हूं. मैंने इस दौरान जितनी अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में किताबें लिखी गई हैं, वो सब मैंने पढ़ा है।
अपने रिसर्च के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जो भी लिखित है, जो पुराने वीडियो हैं, भारत के अलग अलग पत्रकारों की ओर से लिए गए अटल जी के इंटरव्यूज हैं, मैंने सब कुछ देख लिया है. अब मुझे उनके बारे में ऐसे कुछ किस्से कहानियां पता है, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते. अटल जी के व्यक्तित्व ने मुझे पिछले 6 महीनों में काफी बदल दिया है. मैं बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी लोकतांत्रिक महसूस करने लगा हूं।
Main Atal Hoon in Theater,On 19 january 2024:
फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Dunki Box Office Collection,: क्या एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, शाहरुख़ की ‘डंकी ?