Mitchell Starc बने आई पी एल नीलामी के महाबली, शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा-

Mitchell Starc बने आई पी एल नीलामी के महाबली शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा-

आईपीएल 2024 के लिए हो रहे ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो कुछ मिनट पहले ही बना था. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ की बेहद ही मोटी रकम देकर अपना हिस्सा बना लिया. मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें जीत केकेआर की हुई.

शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा ।

Mitchell Starc आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कैसे बने ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में कई पुराने रेकॉर्ड ध्वस्त हुए। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने, जिनके लिए बोली 20 करोड़ के पार गई। लेकिन, उनका यह रेकॉर्ड डेढ़ घंटे तक भी कायम नहीं रहा। कमिंस के हमवतन मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

Mitchell Starc कौन है ?

Full name
Mitchell Aaron Starc
Born30 January 1990 (age 33)
Baulkham Hills,New South Wales, Australia
NicknameMitch
Hight6 fit 6 inch
BattingLeft-handed
BowlingLeft-Arm Faster
WifeAlyssa Healy
स्टार्क अंतर्राष्ट्रीय के साथ-साथ आईपीएल खेलने का भी खासा अनुभव रखते हैं. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने हाल ही में गुज़रे वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने विश्व कप के 10 मैचों में 33.00 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे. स्टार्क ने इससे पहले 2014 और 2015 में आईपीएल खेला. हालांकि तब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. वहीं 2024 आईपीएल के लिए हो रहे ऑक्शन के लिए स्टार्क ने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये का रखा था. ऑस्ट्रेलियाई पेसर को बेस प्राइज़ से करीब 12 गुना से ज़्यादा कीमत मिली.

Mitchell Starc 8 साल में सिर्फ 2 ही सीजन खेल सके :

33 साल के स्टार्क 8 साल बाद IPL में खेलने उतरे हैं. वह आईपीएल में आखिरी बार 2015 में आरसीबी की ओर से ही खेले थे. इस बार स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क ने अभी तक 2 ही IPL सीजन खेले हैं. सबसे पहले 2014 में उन्हें RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Mitchell Starc का आईपीएल रेकॉर्ड :

स्टार्क का आईपीएल रेकॉर्ड कुछ प्रभावशाली नहीं है। भारत में उनकी टी20 क्रिकेट में इकोनॉमी साढ़े सात का है। गेंदबाजी औसत करीब 23 की है और स्ट्राइक रेट 18 का। अगर डॉट बॉल की बात करें, तो उनकी करीब 48 फीसदी गेंदों पर कोई रन बना है ।

लेकिन, ध्यान रखने वाली बात यह है कि स्टार्क ने भारतीय सरजमीं पर अपना आखिरी टी20 करीब एक दशक पहले खेला, साल 2015 में। इस दौरान जो समय गुजरा उसमें स्टार्क दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। उनकी लहराती यॉर्कर बड़े से बड़े बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देती हैं।

Mitchell Starc बने आई पी एल नीलामी के महाबली, शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा-:

Mitchell Starc बने आई पी एल नीलामी के महाबली शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा इस ऑक्शन में स्टार्क के बाद कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े बीस करोड़ में खरीदा। वहीं, डेरिल मिशेल को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। भारत के लिए हर्शल पटेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे पहले वेस्टइंडीज के रोवमेन पॉवेल की नीलामी हुई, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में खरीदा।

Mitchell Starc बने आई पी एल नीलामी के महाबली, शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा

IPL 2024 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तूफान मचा दिया. उन्होंने IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. नीलामी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रचा और वो 20.50 करोड़ रुपये में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया

इसी तरह और भी हमारी लेख पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं –https://puneetkhabar.com/dunki-starcast-release-date-and-movie-budget/

Leave a comment